TOLIC Awards
Rajarshi Tandon Puraskar
Official Language Workshop 2018
TOLIC Award - Karwar RC of CMFRI
सी एम एफ आर आइ में राजभाषा कार्यान्वयन
केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान प्रख्यात अनुसंधान संगठन होने के नाते सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के लिए प्रमुखता देता रहता है. वर्ष 1988 में हिन्दी अनुभाग की स्थापना से लेकर राजभाषा हिन्दी संस्थान का एक अभिन्न अंग है. संस्थान में की जाने वाली राजभाषा गतिविधियों में नाम पट्टों, रबड़ की मोहरों, कर्मचारी सदस्यों के पहचान पत्र, चार्ट, मुख्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रमाण पत्र, विभिन्न कार्यक्रमों के बैनरों का द्विाभाषीकरण; कर्मचारियों का हिन्दी प्रशिक्षण; हिन्दी कार्यशालाओं का नियमित आयोजन; हिन्दी चेतना मास का आयोजन; सी एम एफ आर आइ के 10 क्षेत्रीय एवं अनुसंधान केन्द्रों की राजभाषा गतिविधियों का अनुवीक्षण आदि प्रमुख हैं.
सी एम एफ आर आइ में राजभाषा हिन्दी वैज्ञानिक अनुसंधान कार्यों से जुडी हुई है. संस्थान के अनुसंधान कार्यों का विकीर्णन वैज्ञानिक संगोष्ठियों और अनुसंधान पत्रिकाओं द्वारा देश के सभी भागों में विकीर्णन किया जाता है.
राजभाषा नीति के उत्कृष्ट निष्पादन के लिए संस्थान को गृह मंत्रालय, भारत सरकार का इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का राजर्षि टंडन पुरस्कार और नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों के राजभाषा शील्ड प्राप्त हुए हैं.
CMFRI bags Rajbhasha Gaurav Puraskar
Dr.Imelda Joseph, Principal Scientist and Dr. A. Gopalakrishnan, Director, ICAR- Central Marine Fisheries Research Institute, Kochi CMFRI bagged Rajbasha Gaurav Puraskar 2017-2018 for Non-Hindi Speaking Region for their Hindi article ‘Mariculture technologies for doubling of income of fishermen’ published in CMFRI’s In-House Hindi Magazine‘Matsyagandha’. Dr. Imelda and Dr. A. Gopalakrishnan received the Award from Shri M. Venkaiah Naidu, Hon’ble Vice President of India during the Hindi Day Programme organized at Vigyagn Bhavan, New Delhi on 14th September2018.Shri Rajnath Singh, Union Home Minister, Shri Hansraj Gangaram Ahir, Union Minister of State for Home Affairs, Shri Kiren Rijiju, Union Minister of State for Home Affairs also graced the occasion.
केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान को राजभाषा गौरव पुरस्कार
संस्थान के डॉ. ए. गोपालकृष्णन, निदेशक और डॉ. इमेल्डा जोसफ, प्रधान वैज्ञानिक को संस्थान की अर्धवार्षिेक हिन्दी गृह पत्रिका ‘मत्स्यगंधा’ में प्रकाशित ‘मछुआरों की आय बढ़ायी जानने के लिए समुद्री संवर्धन प्रौद्योगिकियॉं’ विषयक लेख के लिए राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हिंदीतर भाषी क्षेत्र की श्रेणी में ‘राजभाषा गौरव पुरस्कार वर्ष 2017-18’ प्राप्त हुआ. विज्ञान भवन, नई दिल्ली में हिन्दी दिवस दिनांक 14 सितंबर, 2018 को आयोजित गरिमामय हिन्दी दिवस समारोह में भारत के माननीय उप राष्ट्रपति श्री वेंकय्या नायडु ने पुरस्कार प्रदान किया. श्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री, श्री हंसराज गंगाराम अहीर, गृह राज्य मंत्री और श्री किरण रिजीजू, गृह राज्य मंत्री भी इस मौके पर उपस्थित थे।
भाकृ अनु प-केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान को राजर्षी टंडनपुरस्कार
भा कृ अनु प - केन्द्रीयसमुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान को वर्ष 2017-18केदौरान ‘ग’ क्षेत्र में स्थितसंस्थानों में राजभाषा नीति के उत्कृष्ट निष्पादन के लिए भारतीय कृषि अनुसंधानपरिषद का राजर्षि टंडन राजभाषा पुरस्कार प्राप्त हुआ. संसथान को यह पुरस्कार 10 वीं बार प्राप्तहो रहा है. भा कृ अनु प के स्थापना दिवस समारोह के दौरान दिनांक 16 जुलाई, 2019 को एन ए एस सीसमुच्चय,नईदिल्ली में आयोजित समारोह में डॉ. ए. गोपालकृष्णन, निदेशक, सी एम एफ आर आइ औरश्रीमती ई. के. उमा, मुख्य तकनीकी अधिकारी (हिन्दी) ने डॉ. त्रिलोचन महापात्र, महानिदेशक, भा कृ अनु प सेपुरस्कार प्राप्त किया।
ICAR - Central Marine Fisheries Research Institute bags Rajarshi Tandon Rajbhasha Puraskar
ICAR- Central Marine Fisheries Research Institute, Kochi bagged Rajarshi Tandon Award (Ist Position) instituted by the ICAR, New Delhi for the excellent implementation of Official Language Policy among the Institutes situated in ‘C’ Region for the year 2017-2018. Institute is getting the Award for the 10th time. Dr.A.Gopalakrishnan, Director, CMFRI and Smt.E.K.Uma, Chief Technical Officer (Hindi) jointly received this prestigious Award from Dr. Trilochan Mohapatra, Director General of ICAR on the occasion of ICAR Foundation Day Celebration held on 16th July, 2019 at NASC Complex, New Delhi.
राष्ट्रीय वैज्ञानिक हिन्दी संगोष्ठीमें पुरस्कार
डॉ. षिनोज पी., वरिष्ठ वैज्ञानिकऔर डॉ. मिरियम पॉल श्रीराम, वरिष्ठ वैज्ञानिक, सी एम एफ आर आइने केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान, कोचीन मेंदिनांक 11 जुलाई, 2019 को ‘भारतीय अर्थव्यवस्था में मात्स्यिकी का योगदान’ विषय पर आयोजितराष्ट्रीय वैज्ञानिक हिन्दी संगोष्ठी में अपने लेख प्रस्तुत किए। डॉ. षिनोज को उत्कृष्टलेख प्रस्तुतीकरण का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
राजभाषा संगोष्ठी में पुरस्कार 2024
काजू और कोको विकास निदेशालय, कोच्ची द्वारा दिनांक 25 जून, 2024 को ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ और ‘नारी शक्ति’ विषयों पर केरा भवन, कोच्ची में राजभाषा संगोष्ठी आयोजित की गयी। श्रीमती बिंदु संजीव, निजी सचिव, सी एम एफ आर आइ को ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ विषय पर हिन्दी में पॉवर पोइंट प्रस्तुतीकरण के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। डॉ.फेमिना, निदेशक, काजू और कोको निदेशालय ने पुरस्कार प्रदान किया।
Prize in Official Language Seminar 2024संस्थान में दिनांक 03.05.2024 को आयोजित राजभाषा कार्यान्वयन समिति में लिए गए निर्णय के अनुसार सी एम एफ आर आइ के अधिकारियों एवं कार्मिकों के लिए दिनांक 26 जून, 2024 को राजभाषा अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. मधुशील आयिल्यत्त, प्रबंधक एवं प्रभारी (राजभाषा), भारतीय रिसर्व बैंक,कोच्ची ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्मिकों के लिए आयोजित पहले सत्र में ‘राजभाषा नीति और हिन्दी में प्रयोग किए जाने वाले ई-टूल्स’ के बारे में जानकारी प्रदान की। कुल 20 कार्मिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का दूसरा सत्र अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया। नियंत्रक, सी एम एफ आर आइ और संस्थान में नए नियुक्त प्रभागाध्यक्षों ने भाग लिया। राजभाषा नीति के सफल कार्यान्वयन में उच्च अधिकारियों की भूमिका और हिन्दी में प्रयोग किए जाने वाले ई-टूल्स से संबंधित जानकारी प्रदान की।
Official Language Orientation Programme 2024
As per the decisions taken during the Official Language Implementation Committee meeting held on 03.05.2024 at the Institution, an Official Language Orientation Programme was organized for the officers and staff of CMFRI on 26th June 2024. Dr. Madhusheel Ayillyatth, Manager and In-Charge (Rajbhasha), Reserve Bank of India, Kochi conducted class for the staff members. The first session was conducted for the staff members on the topic ‘Official Language policy and the e-tools used in Hindi. A total of 20 staff members were participated in the programme. The second session of the programme was organized for the Officers. The Comptroller of CMFRI and newly appointed Divisional Heads of CMFRI were participated in the programme. Information related to the role of Senior Officers in successful implementation of Official Language Policy and the e-tools used in Hindi were provided.
हिन्दी पखवाड़ा समारोह 2024
Hindi Fortnight Celebration 2024
सी एम एफ आर आइ मुख्यालय
भा कृ अनु प – केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच सरकारी कामकाज में राजभाषा हिन्दी के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से दिनांक 14 से 28 सितंबर 2024 तक विविध कार्यक्रमों के साथ हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान विविध कार्यक्रम, जो कि हिन्दी स्मृति परीक्षा, और हिन्दी अंताक्षरी प्रतियोगिताएं ऑफलाइन में और हिन्दी टिप्पण एवं आलेखन, हिन्दी प्रश्नोत्तरी, हिन्दी भाषण और हिन्दी टंकण प्रतियोगिताएं हाईब्रिड मोड़ में आयोजित की गयीं। प्रतियोगिताओं में सी एम एफ आर आइ मुख्यालय और सभी क्षेत्रीय केंद्र / स्टेशनों के कार्मिकों ने भाग लिया। हिन्दी पखवाड़ा का समापन समारोह दिनांक 18 अक्तूबर, 2024 को सम्मेलन कक्ष 201 में आयोजित की गयी। प्रो. डॉ. के. वनजा, अध्यक्ष (सेवा निवृत्त), हिन्दी विभाग, कोच्चिन विश्वविद्यालय समारोह के मुख्य अतिथि थी। डॉ. ग्रिन्सण जॉर्ज, निदेशक, सी एम एफ आर आइ ने अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया। श्री हरीश नायर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (व. ग्रे.) एवं प्रभारी अधिकारी (रा भा), श्री प्रशांत कुमार, नियंत्रक, सी एम एफ आर आइ भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिताओं में अधिक अंक प्राप्त समन्वयन अनुभाग को राजभाषा रॉलिंग ट्रॉफी प्राप्त हई। श्रीमती मीरा के. एन., प्रशासनिक अधिकारी, श्री सुनिल ए. टी., सहायक प्रशासनिक अधिकारी और अनुभाग के कार्मिकों ने राजभाषा रॉलिंग ट्रॉफी मुख्य अतिथि से स्वीकार की।
CMFRI Headquarters
With a view to encourage staff members of the Institute to do their work in Hindi, Hindi Fortnight was observed from 14th to 28th September, 2024 with various programmes. Various programmes like Hindi Memory Test, Hindi Antakshari Competitions were held in offline and Hindi Noting & Drafting, Hindi Quiz, Hindi Speech and Hindi Typing Competitions were held in hybrid mode. The competitions were attended by Officials from CMFRI Headquarters and all the Regional Centres / Stations. The Valedictory function of Hindi Fortnight was held in Conference Hall 201 on 18th October, 2024. Prof.K.Vanaja, Head (Retd.) Department of Hindi, Cochin University was the Chief Guest of the function. Dr. Grinson George, Director, CMFRI delivered the presidential address. Shri Hareesh Nair, Chief Administrative Officer (S.G.) and Officer-in-Charge (OL), Shri Prashant Kumar, Comptroller, CMFRI were also present on the occasion. The chief guest distributed prizes to the winners. Co-ordination section received Rajbhasha Rolling Trophy for securing more points in hindi competitions. Smt. Meera K.N, Administrative Officer, Shri A.T.Sunil, Assistant Administrative Officer, Co-ordination section and officials of the section received trophy from the Chief guest.
प्रोफ. के. वनजा, कोच्चिन विश्वविद्यालय (सेवानिवृत्त) राजभाषा रॉलिंग ट्रॉफी प्रदान करती हुई
Prof. K. Vanaja, CUSAT (Retd.) handing over Rajbhasha Rolling Trophy to Co-ordination section
पुरस्कार वितरण
Prize distribution
समापन समारोह
Valedictory function
प्रतियोगिताओं की झलक ...................
Glimpse of competitions...................
हिन्दी कार्यशाला
संस्थान के राजभाषा कार्यान्वयन कार्यक्रमों में प्रमुख है हिन्दी कार्यशाला का आयोजन। हर तिमाही में एक हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। इस अवधि के दौरान कर्मचारियों को हिन्दी में काम करने का प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से दिनांक 30 सितंबर, 2024 को कार्यालयीन हिन्दी विषय पर हिन्दी कार्यशाला आयोजित की गयी। डॉ. हेर्मन पी. जे., प्रोफेसर, केरल विश्वविद्यालय ने कक्षा का संचालन किया। संस्थान मुख्यालय के कर्मचारियों ने बड़ी उत्सुकता से कार्यशाला में भाग लिया।
Hindi Workshop
Hindi Workshops are being conducted regularly in the Institute in every quarter. In order to encourage staff members of the Institute a Hindi Workshop on ‘Usage of Hindi in Official purposes’ was conducted on 30th September 2024. Dr. Herman P.J., Professor, Kerala University conducted the class. Staff members attended the Workshop with very enthusiasm.
हिन्दी कार्यशाला
Hindi Workshop
सी एम एफ आर आइ अधीनस्थ केन्द्रों में हिन्दी पखवाड़ा / दिवस / सप्ताह समारोह
Hindi Fortnight / Hindi week observed at CMFRI Regional Centres / Stations
1. सी एम एफ आर आइ मंडपम क्षेत्रीय केंद्र
प्रतियोगिताएं
भा कृ अनु प- सी एम एफ आर आइ मंडपम क्षेत्रीय केंद्र में सितंबर 2024 के दौरान हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया। मंडपम क्षेत्रीय केंद्र के कार्मिकों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मुख्यालय द्वारा ऑनलाइन में आयोजित हिन्दी टिप्पण एवं आलेखन, हिन्दी प्रश्नोत्तरी हिन्दी भाषण और हिन्दी टंकण प्रतियोगिताओं में केंद्र के कार्मिकों ने भाग लिया। मंडपम क्षेत्रीय केंद्र से कुल 14 भागीदारों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मंडपम क्षेत्रीय केंद्र के श्री टिंटो तोमस और श्री दीपक कुमार को हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में प्राथन स्थान प्राप्त हुआ। मंडपम क्षेत्रीय केंद्र में कार्मिकों के लिए हिन्दी स्मृति परीक्षा और अन्ताक्षरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। स्मृति परीक्षा में 10 और अन्ताक्षरी प्रतियोगिताओं में 12 कार्मिकों ने भाग लिया।
1. Mandapam Regional Centre of CMFRI
COMPETITIONS
The Hindi Pakhwada celebrations were held at the Mandapam Regional Centre of ICAR CMFRI during September 2024. The staff of Mandapam Regional Centre participated in various competitions conducted both online as well as off-line. The competitions conducted online included Hindi Quiz, Hindi Noting and drafting, Hindi Typing, Hindi Elocution etc which were organised by Headquarters Kochi. From Mandapam Regional Centre, altogether 14 staff members participated in the online competitions. In the quiz competition, the team from Mandapam Regional Centre represented by Shri Tinto Thomas and Shri Deepak Kumar bagged the first prize. The Mandapam Regional Centre organised competitions such as Memory test and Anthakshari for the staff of the Centre. The number of participants were ten for memory test and twelve for Anthakshari competition.
स्मृति परीक्षा
Memory test
हिन्दी कार्यशाला
मंडपम क्षेत्रीय केंद्र के कर्मचारियों के लिए दिनांक 25 सितंबर 2024 को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। लेफ्टिनेंट कमांडर अमर प्रीत सिंह ने कार्यशाला का संचालन किया, जो तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के उचिपुली में नौसेना वायु स्टेशन, आई एन एस परुंडु में हिंदी अधिकारी हैं। मंडपम क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख और केंद्र की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष डॉ. विनोद ने कार्यशाला शुरू करने से पहले दर्शकों को संसाधन व्यक्ति का परिचय दिया। संसाधन व्यक्ति ने राजभाषा कार्यान्वयन के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत चर्चा की और केंद्र के कर्मचारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने आसान तरीके से हिंदी सीखने के लिए कुछ व्यावहारिक सुझाव दिए और हिंदी में टाइपिंग के लिए नवीनतम सॉफ्टवेयर के उपयोग के बारे में भी बताया। कार्यशाला के विचार – विमर्श सत्र के दौरान दर्शकों द्वारा उठाए गए संदेहों को भी दूर किया गया।
HINDI WORKSHOP
A Hindi workshop was organised on 25th September 2024 for the staff of Mandapam Regional Centre. The resource person was Lt Commander Amar Preet Singh, who is the Hindi Officer at INS Parundu, the Naval Air Station at Uchipuli, Ramanathapuram district of Tamil Nadu. Dr. Vinod K., Head, Mandapam Regional Centre & Chairman of the Official Language Implementation Committee of the Centre introduced the resource person to the audience before starting the workshop. The resource person gave a detailed talk about the various aspects of Official Language Implementation and interacted with the staff of the centre. He gave some practical tips for learning Hindi in an easy way and also explained about the use of recent softwares for typing in Hindi. The doubts raised by the audience were also clarified during the interactive session of the workshop.
हिन्दी कार्यशाला
Hindi Workshop – Talk by the resource person
समापन समारोह
हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह दिनांक 25 सितंबर 2024 को मंडपम क्षेत्रीय केंद्र के सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कमांडर अमर प्रीत सिंह, मौसम अधिकारी और हिंदी अधिकारी, आई एन एस परुंडु, नौसेना वायु स्टेशन, उचीपुली, रामनाथपुरम जिला, तमिलनाडु थे। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एम. शक्तिवेल ने स्वागत भाषण दिया। मंडपम क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख और केंद्र की राजभाषा समिति के अध्यक्ष डॉ. के. विनोद ने समारोह की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि ने हिंदी पखवाड़ा समारोह के संबंध में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। समापन समारोह के दौरान कर्मचारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। डॉ. अनिकुट्टन के.के., वरिष्ठ वैज्ञानिक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
VALEDICTORY FUNCTION
The valedictory function of the Hindi fortnight celebrations was held on 25th September 2024 in the conference hall of Mandapam Regional Centre. The Chief Guest of the function was Lt Commander Amar Preet Singh, Meteorological Officer & Hindi Officer, INS Parundu, Naval Air Station, Uchipuli, Ramanathapuram district, Tamil Nadu. Dr. M. Sakthivel, Principal Scientist delivered the welcome address. Dr K Vinod, Head, Mandapam Regional Centre & Chairman of the Official Language Implementation Committee of the Centre presided over the function. The Chief Guest distributed certificates to the winners and participants of the competitions held in connection with the Hindi fortnight celebrations. Cultural programmes by the staff were also organised during the valedictory function. Dr. Anikuttan K.K., Senior Scientist proposed the vote of thanks.
डॉ. के. विनोद, अध्यक्ष मुख्य अतिथि को स्वीकार करते हुए
Dr. K. Vinod, Head, Mandapam Regional Centre felicitating the Chief Guest
डॉ. के. विनोद, अध्यक्ष, मंडपम क्षेत्रीय केंद्र अध्यक्षीय भाषण देते हुए
Address by Dr. K. Vinod, Principal Scientist & Head, Mandapam Regional Centre
लेफ्टिनेंट कमांडर अमर प्रीत सिंह,सबको संबोधित करते हुए
Address by the Chief Guest Lt. Commander Amar Preet Singh
मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार का वितरण
Distribution of certificates by the Chief Guest
2. सी एम एफ आर आइ का विषिंजम क्षेत्रीय केंद्र
सी एम एफ आर आइ के विषिंजम क्षेत्रीय केंद्र में 14 से 28 सितंबर, 2024 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान हिंदी निबंध लेखन, हिंदी टिप्पण एवं आलेखन, अनुवाद, हिंदी कविता, हिंदी वाचन, हिंदी लेखन और हिंदी श्रुतलेख जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। केंद्र के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। दिनांक 27 सितंबर 2024 को समापन समारोह आयोजित किया गया। डॉ. कृष्ण सुकुमारन ने वर्ष 2023-24 के लिए हिंदी रिपोर्ट प्रस्तुत की। भारतीय तटरक्षक स्टेशन, विषिंजम, तिरुवनंतपुरम के कमांडिंग ऑफिसर कमांडेंट जी. श्रीकुमार मुख्य अतिथि थे। विभिन्न राज्यों में सेवा करने के अपने अनुभव के आधार पर उन्होंने कहा कि हिंदी में उनकी बुनियादी शिक्षा ने उन्हें पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर बेहतर सेवा करने में मदद की। उन्होंने कहा कि हिंदी भारत को एकजुट करने वाली भाषा है और हमें आधिकारिक और व्यक्तिगत कार्यों में इसके उपयोग को बढ़ावा देने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। सी एम एफ आर आइ विषिंजम क्षेत्रीय केंद्र के अध्यक्ष डॉ. बी. संतोष ने समारोह की अध्यक्षता की। डॉ. रती भुवनेश्वरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
2. Vizhinjam Regional Centre of CMFRI
Hindi Fortnight were held from 14th-28th September,2024 at Vizhinjam Regional Centre of CMFRI. During the period various competitions such as Hindi Essay writing, Hindi Noting & Drafting, Translation, Hindi Poem, Hindi reading, Hindi Writing and Hindi Dictation competitions were conducted. Officers and employees at the centre participated in various competitions. Valedictory Session was conducted on 27th September 2024. Dr. Krishna Sukumaran presented Hindi report for the year 2023-24. Commandant G. Sreekumar, Commanding Officer, Indian Coast Guard Station, Vizhinjam, Tiruvananthapuram was the Chief Guest. Based on his experience of serving in different states, he said that his basic education in Hindi helped him to serve better in different places across India. He said that Hindi is the language that unites India and we should try our best to promote its use in official and personal work. He distributed prizes to the winners. Dr.B.Santosh, Head, CMFRI Vizhinjam Regional Centre presided the function. Dr.Rathi Bhuvaneshvari proposed vote of thanks.
मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन
Address by Chief Guest
पुरस्कार वितरण
Prize Distribution
सी एम एफ आर आइ का विषिंजम क्षेत्रीय केंद्र में हिन्दी पखवाड़ा समारोह
Hindi Fortnight Celebration at Vizhinjam Regional Centre of CMFRI
3. सी एम एफ आर आइ मांगलूर क्षेत्रीय केंद्र
सी एम एफ आर आइ के माँगलूर क्षेत्रीय केंद्र में 14-28 सितंबर, 2024 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। केंद्र के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। 27 सितंबर 2024 को समापन सत्र आयोजित किया गया। बी आइ आर डी, माँगलूर (नाबार्ड) के सहायक प्रबंधक धीरज पी.आर. मुख्य अतिथि थे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। सी एम एफ आर आइ माँगलूर क्षेत्रीय केंद्र के अध्यक्ष डॉ. सुजिता तोमस ने समारोह की अध्यक्षता की। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. बिंदु सुलोचनन ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
3. Mangalore Regional Centre of CMFRI
Hindi Fortnight were held from 14 th -28 th September,2024 at Mangalore Regional Centre of CMFRI. During the period various competitions were conducted. Officers and employees at the centre participated in various competitions. Valedictory Session was conducted on 27th September 2024. Dheeraj P.R., Assistant Manager, BIRD Mangalore (NABARD) was the Chief Guest. He distributed prizes to the winners. Dr.Sujitha Thomas, Head, CMFRI Mangalore Regional Centre presided the function. Dr.Bindu Sulochanan, Principal Scientist proposed vote of thanks.
सी एम एफ आर आइ का माँगलूर क्षेत्रीय केंद्र में हिन्दी पखवाड़ा समारोह
Hindi Fortnight Celebration at Mangalore Regional Centre of CMFRI
4. सी एम एफ आर आइ विशाखपट्टणम क्षेत्रीय केंद्र
भा कृ अनु प- सी एम एफ आर आइ के विशाखपट्टणम क्षेत्रीय केंद्र में हिंदी सप्ताह समारोह में भाषण, अनुवाद, प्रश्नोत्तरी, अंताक्षरी और गीत जैसी प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। तटीय पारिस्थितिकी तंत्र केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. टी. श्रीनिवास ने समापन समारोह की अध्यक्षता की। वन जैव विविधता संस्थान (आई सी एफ आर ई), हैदराबाद के वैज्ञानिक डॉ. भारती पटेल मुख्य अतिथि थी। विशाखपट्टणम क्षेत्रीय केंद्र के अध्यक्ष और प्रधान वैज्ञानिक डॉ. जो के. किषकूड़न, डॉ. इंदिरा दिविपाला, वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रभारी अधिकारी (रा भा) ने कार्यक्रम का समन्वयन किया ।
4. Visakhapattanam Regional Centre of CMFRI
The Hindi Week celebrations at Visakhapatnam Regional Centre of ICAR-CMFRI featured various events, including competitions like Elocution, Translation, Quiz, Antakshari, and Song.Dr. T. Srinivas, Scientist at the Coastal Ecosystem Centre presided over the valedictory function. Dr. Bharathi Patel, Scientist at the Institute of Forest Biodiversity (ICFRE), Hyderabad was chief guest. Dr. Joe K. Kizhakudan, Head & Principal Scientist, Visakhapattnam Regional Centre, Dr. Indira Divipala, Senior Scientist & OL – in charge of the Centre were also attended the function.
पुरस्कार वितरण
Prize distribution
सी एम एफ आर आइ का विशाखपट्टणम क्षेत्रीय केंद्र में हिन्दी पखवाड़ा समारोह
Hindi Fortnight Celebration at Visakhapattanam Regional Centre of CMFRI
5. सी एम एफ आर आइ मद्रास क्षेत्रीय स्टेशन
भा कृ अनु प- सी एम एफ आर आइ, चेन्नई के मद्रास क्षेत्रीय स्टेशन की राजभाषा कार्यान्वयन समिति (रा भा का स) ने 14/09/2024 से 27/09/2024 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया। सभी कर्मचारियों को राजभाषा शपथ दिलाई गई। स्टेशन के कर्मचारियों के लिए उनकी योग्यता के स्तर के अनुसार विभिन्न स्तरों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। मद्रास विश्वविद्यालय की डॉ. पी. सरस्वती समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मद्रास क्षेत्रीय स्टेशन के प्रभारी वैज्ञानिक और प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर. नारायणकुमार ने समारोह की अध्यक्षता की। प्रधान वैज्ञानिक और प्रभारी अधिकारी (रा भा) डॉ. श्रीनिवास राघवन ने समारोह का समन्वय किया। स्टेशन के कर्मचारियों के लिए हिंदी कार्यशाला भी आयोजित की गयी।
5. Madras Regional Station of CMFRI
The Official Language Implementation Committee (OLIC) of Madras Regional Station of ICAR-CMFRI, Chennai celebrated Hindi Fortnight from 14/09/2024 to 27/09/2024. Rajbhasha Pledge was administered to all the staff members. Different levels of competitions were conducted for the staff members of the Station according to their level of competence. Dr. P.Saraswathi from University of Madras graced the occasion as Chief Guest on valedictory function. Dr. R. Narayanakumar, SIC & Principal Scientist, Madras Regional Station presided the function.Dr. Srinivas Raghavan, Principal Scientist & OL – in- charge co-ordinated the function.Hindi Workshop was also conducted for the Staff members of the Station.
पुरस्कार वितरण
Prize distribution
सी एम एफ आर आइ का मद्रास क्षेत्रीय स्टेशन में हिन्दी पखवाड़ा समारोह
Hindi Fortnight Celebration at Madras Regional Station of CMFRI
6. सी एम एफ आर आइ वेरावल क्षेत्रीय स्टेशन
सी एम एफ आर आइ के वेरावल क्षेत्रीय स्टेशन पर 14-28 सितंबर, 2024 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। स्टेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। हिंदी सुलेख, नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यालय कर्मचारियों के लिए हिंदी कार्यशाला आयोजित की गयीं। भा कृ अनु प- सी आइ एफ टी के वेरावल क्षेत्रीय स्टेशन के हिंदी अधिकारी श्रीमती निम्मी एस ने कर्मचारियों के लिए कार्यशाला आयोजित की।.
6. Veraval Regional Station of CMFRI
Hindi Fortnight were held from 14 th -28 th September,2024 at Veraval Regional Station of CMFRI. During the period various competitions were conducted. Officers and employees at the Station participated in various competitions. Hindi Handwriting, Slogan writing & Speech competition were conducted. Hindi workshop for the office staff was conducted. Smt. Nimmi S, Hindi Officer, Veraval RS of ICAR-CIFT conducted workshop for the Staff members.
हिन्दी सुलेख
Handwriting Competition
हिन्दी कार्यशाला
Hindi Workshop
7. सी एम एफ आर आइ मुंबई क्षेत्रीय स्टेशन
सी एम एफ आर आइ के मुंबई क्षेत्रीय स्टेशन पर 14 से 28 सितंबर, 2024 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। केंद्र के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मुंबई क्षेत्रीय स्टेशन के प्रभारी वैज्ञानिक और प्रधान वैज्ञानिक डॉ. वेंकटेशन वी., स्टेशन के वैज्ञानिक और प्रभारी अधिकारी (रा भा) डॉ. भेंडेकर संतोष नागनाथ ने कार्यक्रमों का समन्वय किया।
7. Mumbai Regional Station of CMFRI
Hindi Fortnight were held from 14 th -28 th September,2024 at Mumbai Regional Station of CMFRI. During the period various competitions were conducted. Officers and employees at the centre participated in various competitions. Dr.Venkatesan V., SIC & Principal Scientist, Mumbai Regional Station, Dr. Bhendekar Santosh Nagnath, Scientist & OL –in- Charge of the Station co-ordinated the programmes.
सी एम एफ आर आइ का मुंबई क्षेत्रीय स्टेशन में हिन्दी पखवाड़ा समारोह
Hindi Fortnight Celebration at Mumbai Regional Station of CMFRI
8. सी एम एफ आर आइ कारवार क्षेत्रीय स्टेशन
सी एम एफ आर आइ के कारवार क्षेत्रीय केंद्र में 14 से 28 सितंबर 2024 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। डॉ. कालिदास, प्रभारी वैज्ञानिक और प्रधान वैज्ञानिक ने समारोह की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि सरिता एम. सेल, पी यू कॉलेज, कारवार की प्रतिष्ठित हिंदी व्याख्याता ने भा कृ अनु प- केन्द्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान के कारवार क्षेत्रीय स्टेशन में 'हिंदी दिवस: समय के माध्यम से एक यात्रा' शीर्षक से एक आकर्षक व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में हिंदी दिवस मनाया गया और संस्थान के वैज्ञानिक और प्रशासनिक कार्मिकों के भीतर इसके उपयोग को बढ़ावा देते हुए भाषा के सांस्कृतिक महत्व को प्रदर्शित किया गया। डॉ. कुर्वा रघु रामुडू, वैज्ञानिक और प्रभारी अधिकारी (रा भा) ने कार्यक्रमों का समन्वय किया।
8. Karwar Regional Station of CMFRI
Hindi Fortnight was celebrated from 14th to 28th September 2024 at Karwar Regional Station of CMFRI. During the celebration various competitions were conducted. The function was presided over by Dr.Kalidas C., SIC, Karwar Regional Station. Chief Guest Sarita M. Sail, a distinguished Hindi lecturer from PU College, Karwar, delivered a captivating talk titled 'Hindi Day: A Journey Through Time' at the Karwar Regional Station of ICAR-Central Marine Fisheries Research Institute (CMFRI). The event marked Hindi Day celebrations and showcased the language's cultural importance while fostering its use within the institute's scientific and administrative community. Dr. Kurva Raghu Ramudu, Scientist & OL – in – Charge co-ordinated the programmes.
सी एम एफ आर आइ का कारवार क्षेत्रीय स्टेशन में हिन्दी पखवाड़ा समारोह
Hindi Fortnight Celebration at Karwar Regional Station of CMFRI
9. सी एम एफ आर आइ कालिकट क्षेत्रीय स्टेशन
भा कृ अनु प- सी एम एफ आर आइ, कालिकट के कालिकट क्षेत्रीय स्टेशन पर 14 से 28 सितंबर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हिंदी पखवाड़ा 2024 मनाया गया। इस उत्सव की शुरुआत हिंदी कार्यशाला से हुई। स्टेशन पर हिंदी कार्यशाला आयोजित की गयीं। डॉ. अनुलक्ष्मी चेल्लपन, प्रभारी वैज्ञानिक और प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. रम्या अभिजित, वैज्ञानिक और प्रभारी अधिकारी (रा भा) ने कार्यक्रमों का समन्वय किया। इस अवसर पर स्टेशन के कार्मिकों के लिए विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं।
10. Calicut Regional Station of CMFRI
Hindi Fortnight 2024 was celebrated at Calicut Regional Station of ICAR-CMFRI, Calicut from 14th to 28th September 2024 with various programmes. The celebration was started with a Hindi Workshop. Dr. Anulakshmi Chellapan, SIC & Principal Scientist, Dr. Ramya Abhijith, Scientist & OL- in- Charge co-ordinated the programmes. Various competitions were conducted for staff members of the Station.
Hindi Fortnight Celebration at Calicut Regional Station of CMFRI
सी एम एफ आर आइ का कालिकट क्षेत्रीय स्टेशन में हिन्दी पखवाड़ा समारोह
10. सी एम एफ आर आइ टूटिकोरिन क्षेत्रीय स्टेशन
सी एम एफ आर आइ के टूटिकोरिन क्षेत्रीय स्टेशन पर दिनांक 14 से 28 सितंबर, 2024 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। केंद्र के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कर्मचारियों के लिए स्मृति परीक्षा, सुलेख प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
10. Tuticorin Regional Station of CMFRI
Hindi Fortnight were held from 14 th -28 th September,2024 at Tuticorin Regional Station of CMFRI. During the period various competitions were conducted. Officers and employees at the Station participated in various competitions. Memory Test, Hand writing competitions were conducted for staff members.
Hindi Fortnight Celebration at Tuticorin Regional Station of CMFRI
सी एम एफ आर आइ का टूटिकोरिन क्षेत्रीय स्टेशन में आयोजित प्रतियोगिता का दृश्य